चंदन यादव ने युवक को पहुंचाई मदद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जिसका कोई नहीं उसका ऊपर वाला टोइलाडुगरी युवक के साथ भी ऐसा ही हुआ ना पैसा ना पावर मां का हाल रो-रो कर बुरा
हाल था वक्त पर समाज से भी चंदन यादव ने पहुंचकर तत्काल ₹10000 की मदद की तथा आगे भी मदद करने का आश्वसन दिया कालिंदी समाज का एक परिवार जिनके बच्चा का अचानक एक्सीडेंट हो जाता है डॉक्टर पैर काटने तक की बात कर देता है आर्थिक रूप से परिवार काफी खराब है
लेकिन चंदन यादव बेटा और भाई बन कर मदद किया चंदन यादव ने कहा कि हम खड़े थे खड़े हैं और खड़े रहेंगे
आज नहीं तो कल विश्वास तो बहुत है की तस्वीर भी बदलेगी और तकदीर भी बदलेगी