डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि:अपने स्वास्थ्य पर आज पूरा ध्यान दीजिए व्यवसाय में बहुत सुंदर सफलता मिलेगी और घरेलू सुख समृद्धि भी बहुत सुंदर रहेगी आप आज शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोरी अनुभव करेंगे
२👏 वृष राशि —
कुछ असफलता मिलेगी किंतु दिनभर अपार सफलता मिलेगी व्यापार में जो घटा थे वह लाभ में बदलेगा आज आर्थिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन हर प्रकार से सुंदर फल देने वाला है
३💐 मिथुन राशि —
व्यवसाय के दृष्टिकोण से रूपए पैसे की आमदनी के दृष्टिकोण से आज का दिन हर प्रकार से सुंदर और अनुकूल है आपका व्यक्तित्व आज निखर कर अच्छा बनेगा अपने आवेश पर नियंत्रण कीजिएगा खुश रहिए
४👏 कर्क राशि —
बहुत शुभ दिन शुभ सफलता आपसे लोग परामर्श लेंगे आपके व्यक्तित्व की सराहना करेंगे आपके सहयोग की सराहना करेंगे ऐसे लोगों से आज बचने का प्रयास कीजिएगा जिनका चरित्र अच्छा नहीं है
५ 💐सिंह राशि –
आपकी राशि पर शुभ ग्रह का प्रभाव है व्यवसाय के लिए सबसे सुंदर दिन है आज लाभ पर्याप्त है खुशियों का वातावरण बना रहेगा बस आप नशा करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखिएगा अपने तन और मन दोनों को स्वस्थ रखिए
६ 👏कन्या राशि —
आज आपकी राशि में राजयोग है अपने व्यवसाय के लिए जो आपने योजना बनाई है जो आपने कल्पना की है आज आपकी कल्पना आपकी योजना सफलता में बदलने लगेगी आप अपने योजना को सोच समझ कर लागू करें
७ 💐तुला राशि —
चाहे आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं व्यवसाय के लिए आज का दिन बहुत सुंदर बहुत सफल बहुत अनुकूल सब कुछ आपके पक्ष में है केवल आप अपनी संचलता पर नियंत्रण कीजिएगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
हर प्रकार से सफल समय आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए दोहरी सफलता का दिन है किंतु वैसे लोगों से आपको आज सावधान रहना है जो दोहरे चरित्र के हैं
९ 🌺धनु राशि —
आज परिस्थितियों आपके सफलता के अनुकूल रहेंगे धार्मिक क्षेत्र में आध्यात्मिक क्षेत्र में और सामाजिक जीवन में रंग-बिरंगे सफलता मिलेंगे आप मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रही है और पूरे फ्रेश मूड में काम कीजिए
१० 👏मकर राशि —
कोमल और मधुर स्वभाव का सहयोग लीजिए आज अपने दिन को अच्छा बनाया आज का दिन आपकी आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत सुंदर है कुछ विपरीत परिस्थिति सामने आती है
११💐 कुम्भ राशि —
हनुमान कल स्थिति आज मिलेगी आपको आपका दिन हर प्रकार से सुखी रहेगा आज व्यवसाय अपने चरम पर होगा सफलता आपके पास चलकर आएगीअपने वाणी का अच्छा उपयोग कीजिये
१२🚩मीन राशि —
यदि आप लेनदेन का काम करते हैं क्रय विक्रय करते हैं आदान प्रदान करते हैं आयात निर्यात से संबंध रखते हैं या किसी ऑफिस में आप काम करते हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत सुंदर है सहज स्वभाव में रहिए तनाव को अपने चेहरे से दूर कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर
मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503