अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक नाला ,कुंडहित,फतेहपुर इकाई की ओर शिक्षक दिवस के सुअवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा : मध्य विद्यालय नाला के प्रांगण में अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक ,नाला ,kundhit ,फतेहपुर इकाई की ओर शिक्षक दिवस के सुअवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया .इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ,विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा अन्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ,अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रमंडलीय उपाध्यक्ष बाल्मीकि जी ,जिला महासचिव हरीश राम जी ,संगठन मंत्री द्वारिका राम जी ,पुर्व संगठन मंत्री विद्यासागर जी ,माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी राजेश यादव जी ,उत्तम मंडल जी के अलावा अनेक गणमान्य सांगठनिक पदाधिकारी के रूप में नाला के राज्य प्रतिनिधि Radhabinod मंडल ,नवीन कुमार ,Geria के अंचल अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, अंचल सचिव परिमल मरांडी ,नाला के अंचल अध्यक्ष बासुदेव यादव तथा AJPTA के अनेक सक्रिय सदस्य उपस्थित थे .समारोह में स्वागत भाषण विमल कुमार सिंह ने दिया .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने सरकारी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी के कारण झारखण्ड के गरीब नौनिहाल शिक्षित हो रहे हैं .राज्य उपाध्यक्ष बाल्मीकि जी ने कहा कि सरकारी शिक्षक पढ़ाना चाहते हैं लेकिन विद्यालय में शिक्षक की कमी तथा गैर शैक्षणिक कार्य के बोझ के कारण गरीब छात्रों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पाती है .उन्होंने सरकार से सरकारी शिक्षकों के प्रति सम्वेदनशील रुख अपनाने तथा नए शिक्षकों की भर्ती की मांग की .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य प्रतिनिधि नवीन कुमार ने शिक्षक दिवस समारोह मनाने के पीछे Dr राधाकृष्णन की महान सोच को रेखांकित करते हुए समाज मे गुरु की महिमा तथा महत्व के बारे में बताया .उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति का मानदंड समाज मे शिक्षकों के सम्मान पर ही निर्भर है .इस अवसर पर राज्य प्रतिनिधि Radhabinod मंडल जी ने विभिन्न अतिथियों का स्वागत करते हुए उनकी उपस्थिति के लिए उन्हे धन्यवाद दिया .समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा स्थानांतरित शिक्षकों को सम्मानित किया गया .जिला महासचिव हरीश राम ने समाज की शैक्षिक प्रगति में सरकारी शिक्षकों की भूमिका को चिन्हित करते हुए कहा कि सरकारी शिक्षक ही निस्वार्थ भाव से सीमित संसाधनों के बीच झारखण्ड के गरीब छात्रों को पूरे तन्मयता से शिक्षा देने मे लगे हैं .उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष से शिक्षकों की अनेक समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया तथा उन्हें दूर करने का अनुरोध किया .मंच संचालन सुब्रत कुमार चौधरी तथा नवीन कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन उत्तम कुमार मंडल जी ने किया .इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार सिन्हा ,सुधीर कुमार ,बासुदेव यादव ,आदित्य मंडल ,संजीव कुमार मिश्र ,राधा बिनोद मंडल ,विमल कुमार सिंह ,बच्चू सिंह ,जनार्दन महतो ,परिमल मरांडी ,कृष्न कांत घोष ,संजीव ठाकुर तथा अनेक शिक्षक उपस्थित थे .