उत्थान संस्था ने गणपति उत्सव अपने ऑफिस में मनाया ,तृतीय लिंग समुदाय भी हुए शामिल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
आज उत्थान संस्था ने गणपति उत्सव अपने ऑफिस में मनाया जहां तृतीय लिंग समुदाय शामिल हुए और बप्पा से यही विनती की भगवान श्री गणेश हमारे सारे विघ्नों को हर ले और जन जीवन का कल्याण करें
उत्थान संस्था तृतीय लिंग समुदाय के लिए झारखंड में सामुदाय के उत्थान के लिए कार्य करती है
तृतीय लिंग समुदाय ने गणपति बप्पा से खुद के लिए भी मांगा की समाज हमे स्वीकार करे और हमारी जरूरत को पूरी करें जो समुदाय चाहता है
इसी कामना के साथ हर्ष और उल्लास के साथ संस्था ने आज गणेश चतुर्थी पूजा अर्चना भगवान श्री गणेश की जिसमें उत्थान संस्था के सचिव अध्यक्ष और समुदाय के लोग तथा दूसरे संस्थान के लोगों उपस्थित हुए