न्यू ग्रीन सिटी परिसर में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन
जमशेदपुर के बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी परिसर मे 7 दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, इसकी शुरुवात गुरुवार पांच सितम्बर को कलश यात्रा से हुई, कलश यात्रा मे सैकड़ों की संख्या मे महिलायें शामिल हुई,
इनके द्वारा नदी तट पहुंचकर कलश मे जल बोझ कर वापस पूजा स्थल तक पैदल यात्रा किया गया, इसके उपरांत विधिवत पूजा अर्चना किया गया, आयोजन समिति के अध्यक्ष नीलकमल ने बताया की कार्यक्रम
मे श्री धाम वृन्दावन से आये कथा वाचक पंडित अनुराग कृष्ण महाराज द्वारा भागवत कथा का वाचन रोजना दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक किया जायेगा, लगातार 11 सितम्बर तक कथा वाचन चलेगा, और 12 सितम्बर को भंडारे के साथ इसका समापन होगा.