कुंडहित प्रखंड के भेलुवा पंचायत में राजद का पंचायत सम्मेलन किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जामताड़ा: आज कुंडहित प्रखंड के भेलुवा पंचायत में राजद का पंचायत सम्मेलन किया गया जिसका अदुक्छता पंचायत अध्यक्ष दीनबंधु माजी ने की इस अवसर पर मुख्य रूप से राजद के प्रदेश सचिव अशोक माजी उपस्थित रहे श्री माजी ने उपस्थित कार्यकर्ता को संबंधित करते हुए कहा कि आने वाला 2024 विधान सभा चुनाव को देखते हुए राजद अपना दम पर चुनाव लडेंगे नाला विधान सभा में परिवर्तन होगा जनता ने सबको जीता के विधान सभा भेजा लेकिन आज तक सार्वजनिक काम किसी ने नहीं किया नहर है तो किसानों को समय पर पानी नहीं मिल रहा है हैस्पिटल है डॉक्टर नहीं है 1000बेरोजगार पलायन हो रहा है नाला विधान सभा क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार करने का व्यवस्था नहीं है कल कारखाना स्थापित नहीं किया जनतको लूटने का काम इन लोगो ने किया गरीबों तक सरकारी योजना का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है आज सभी कार्यकर्ताओं ने अशोक माजी नाला विधान सभा क्षेत्र को नेतृत करने के लिए भावी विधायक के रूप में माला पहना कर स्वागत किया श्री माजी ने जनता को पूर्ण विश्वास के साथ बोला अगर जनता ने मुझे एक बार नाला विधान सभा क्षेत्र से नेतृत करने का मोका देते हैं तो नाला विधान सभा क्षेत्र के सूरत बदलेगा खुशहाली