अंबा में हुआ एक दिवसीय मेला का आयोजन
बागडेहरी/जामताड़ा: काली पूजा भैया दूज के शुभ अवसर पर मंगलवार रात में अंबा में एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। पांचकुड़ी ,विक्रमपुर ,सटकी ,सियारसूली ,थालपोता, रामपुर ,हर नंदपुर ग्वालडंगाल, सालुका सहित आदि गांव के लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया।मेला में विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी खिलौने ,विभिन्न प्रकार की मनिहारी व मिठाई की दुकान सजी थी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।