श्री श्याम सेवा समिति का सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन अभियान
11 जोड़े तय युवक- युवती जोड़े की शादी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़े शादी तय युवक – युवती जोड़े की पारंपरिक विधिविधान हिंदू धर्म तरीके से शादी धूमधाम के साथ श्री श्याम सेवा समिति चांडिल द्वारा संपन्न कराई जाएगी. उक्त बाते पुराना विवेकानंद केंद्र परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष आयुष पसारी ने बताई .मौके पर विशेष मुख्य आकर्षण रहा सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर, पैंपलेट, आदि का विमोचन का श्री गणेश, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की बच्चियों के हाथो से करवाया जाना.
जो समाज में एक सार्थक सन्देश कहा जा सकता है.इस अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति के संयोजक बॉबी जालान ,राजेश पसारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आर्थिक रूप से समाज के कमजोर विभिन्न वर्गो के शादी तय 11 युवक युवती जोड़े की शादी धूमधाम से करवाई जायेगी. प्रत्येक वैवाहिक जोड़े को ग्राम प्रधान,मुखिया, वार्ड मेंबर ,आदि की स्वीकृति के बाद ही समिति की और से 51 हजार रुपए के जरूरत की वस्तुएं भेट स्वरूप प्रदान की जायेगी.
यदि कोई युवक युवती शादी आपने परंपरागत रीति रिवाज से करना चाहे तो आयोजन स्थल पर तो स्वागत है वैवाहिक कार्यक्रम कर सकते है. जिसमे भी समिति की सारी व्यवस्था और सहयोग रहेगा. साथ ही उन्होंने बताया की पांच नंबर जारी किया जा रहा है जिन पर संपर्क करे – 9308240187,7004278563, 9334417990, 7004086020, 8340177589 .
ये सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन का पहला प्रयास है जो सभी के सहयोग से संभव है. आज से विधिवत वैवाहिक जोड़े के रजिस्ट्रेशन शुभारंभ किया जा रहा है. कार्यक्रम में समिति के मीडिया प्रभारी नवीन पसारी, अनिल पसारी, गोपाल सुल्तानिया, नीरु जालान, प्रवीण जालान,संदीप सुल्तानिया, प्रकाश पसारी, मनोज पसारी, पंकज जालान आदि उपस्थित थे.