लगातार बारिश से घर धसने से आदिवासी पति पत्नी की मौत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल चौका थाना अंतर्गत मातकमदीह पंचायत अंतर्गत गांव रेयारदा बीते दो दिनों से लगातार हुई भारी बर्षा के कारण बीते रात्रि घर धंसने से पति पत्नी की दुखदाई मृत्यु हो गई.प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की रात्रि रेयारदा ग्रांव निवासी आदिवासी 55 वर्षीय दंपा मुंडा और पत्नी लबोदा मुंडा 50 वर्षीय खाना खाकर सोए थे.अहले सुबह ग्रामीणों ने देखा की भारी बारिश के कारण घर धसने से मृत्यु हो गई . घटना की सूचना चौका प्रभारी बजरंग महतो की पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए सरायकेला सफर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक इतनी हृदयविदारक घटना की सूचना पर पुलिस छोड़ कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी घटना स्थल नही पहुंचा. आबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय महासचिव धीरेंद्र नाथ मांझी ने कहा बहुत ही शर्मनाक घटना है की एक आदिवासी पति पत्नी की जर्जर घर धसने से मौत हो गई .