भारत रत्न जेआरडी टाटा के जयंती को टाटा स्टील के द्वारा एथिक्स मंथ के रूप मे मनाया
जमशेदपुर मे भारत रत्न जेआरडी टाटा के जयंती को टाटा स्टील के द्वारा एथिक्स मंथ के रूप मे मनाया जा रहा है, 29 जुलाई को जेआरडी टाटा की जयंती है इससे पूर्व शनिवार को बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान मे ऐरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया.
इसमें रिमोट कंट्रोल ऐयरक्राफ्ट के माध्यम से स्कूली छात्रों को विस्तृत जानकारी एवं जेआरडी टाटा के जीवनी की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है, इस शो मे मुख्य अतिथि के रूप मे टाटा स्टील के विपी चाणक्य चौधरी उपस्थित रहे, उन्होंने इस दौरान तमाम स्कूली छात्रों को जेआरडी टाटा के जीवनी की विस्तृत जानकारी दी,
उन्होंने कहा की भारत रत्न जेआरडी टाटा ही देश के पहले व्यक्ति थे जिन्हे एयर पायलट का लाइसेंस प्राप्त हुआ था, और उस वक्त ऐयर इंडिया की स्थापना भी उन्होने ही की थी, एक सफल उद्यमी होने के बावजूद एयरलाईनस मे उनकी खास रूचि थी
और उन्होने स्वदेसी एयरलाईनस को आगे बढ़ाने मे अहम् भूमिका निभाई थी, उनके याद मे प्रत्येक वर्ष इस एरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया जाता है ताकि छोटे छोटे छात्र जेआरडी के जीवनी को जान सके.