21 जुलाई को मयूराक्षी कला मंच बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
दुमका: 21 जुलाई पूर्वाह्न 11.30 को प्रखंड कार्यालय जरमुंडी के बगल मयूराक्षी कला मंच बासुकीनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2024 का उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं माननीय मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता तथा आपदा प्रबंधन विभाग श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह के द्वारा विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला बासुकीनाथधाम 2024 का उद्घाटन किया जाएगा। बासुकीनाथ धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रावण माह में भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए बासुकीनाथ आते हैं। पूरे बासुकीनाथ धाम में विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवान अपने अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात रहेंगे।