झारखंड आंदोलनकारियो के बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
चांडिल चाडिल प्रखंड के बिरसा स्टेडियम में झारखण्ड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले झारखण्ड आंदोलनकारीयों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता श्री सोम चाँद सिंह सरदार तथा संचालन योगेश्वर बेसरा ने किया ।इस बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड आंदोलनकारी मंच के संयोजक श्री संजय लकड़ा ने कहा झारखण्ड आंदोलनकारी चिह्रितिकरण आयोग, झारखण्ड सरकार द्वारा संकल्प के बारे में बिस्तार पूर्वक जानकारी दिए, श्री लकड़ा ने चांडिल प्रखंड के झारखण्ड आंदोलनकारीयों को झारखण्ड आंदोलन के दरमियान केस से संबंधित ए. एफ. आई. आर.चार्ज सीट, केस डायरी, जेल अवधि प्रमाण पत्र झारखण्ड आंदोलनकारी चिह्रितिकरण आयोग में छुटे हुए. साथ ही आंदोलनकारी एवं मृत आंदोलनकारी परिवार के अश्रित परिवार के एक सदस्य को आवेदन की सारी प्रक्रिया की जानकारी दी ।इस बैठक में मुख्य रूप से बंसत कुमार साहु, योगेश्वर बेसरा, भगत बेसरा, सोम चंद सिंह,गुरू चरण सिंह सरदार, टाईगर हेम्बरोम, मकर मुर्रमू, विद्याधर माझी, खगेन्दर माझी, अजय माझी, सुखमनी मुर्रमू, दीपक प्रधान एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे.