झारखंड विधान सभा अध्यक्ष श्री रवीन्द्र नाथ महतो जी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान नाला प्रखंड के चकनायापाड़ा पंचायत अंतर्गत मुकुंदडीह निवासी मितन मोहली के घर जाना हुआ। उनके आवास परिसर के बीच से 11,000 वोल्ट बिजली की खंभा स्थित स्थल का विषय महोदय के संज्ञान में आया।
श्री महतो ने उपायुक्त जामताड़ा को उक्त विषय को गंभीरता से लेने और संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर समाधान यथाशीघ्र सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।