हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन यानी 10 करोड़ हो चुकी है। फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी सातवें नंबर पर आते हैं। जबकि, एलन मस्क दुनिया में सर्वाधिक फॉलो किए जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन यानी दस करोड़ यूजर्स पूरे हो गए। वे अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले नेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। क्या आप जानते हैं कि एक्स पर सर्वाधिक किसे फॉलो किया जाता है। यहां हम आपको उन टॉप 10 एक्स यूजर्स के बारे में बताते हैं, जिनके एक्स पर सर्वाधिक फॉलोअर्स हैं।
एलन मस्क
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क को यहां सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। उनके फॉलोअर्स की संख्या 189.7 मिलियन यानी 18.97 करोड़ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दुनिया में एक्स पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने के मामले में सातवें नंबर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, उनके 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं।