भाजपा पूर्व प्रवक्ता कुणाल षड़ंगी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कुणाल षड़ंगी ने पार्टी की झारखंड इकाई के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के डेढ़ महीने बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
बहरागोड़ा के पूर्व विधायक षड़ंगी ने पूर्वी सिंहभूम जिले में विभिन्न संगठनात्मक और जनोन्मुख मुद्दों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने इस्तीफे की घोषणा की।
हाल के लोकसभा चुनावों में जमशेदपुर से पार्टी के टिकट के दावेदार रहे षड़ंगी ने 19 मई को प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था।
अपने इस्तीफे में षड़ंगी ने महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करने के अपने प्रयासों के बावजूद पार्टी नेतृत्व के उदासीन रवैये पर निराशा व्यक्त की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रवक्ता पद से इस उम्मीद में इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी नेतृत्व मेरी चिंताओं का समाधान करेगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।”
उन्होंने जिले में बुनियादी सुविधाओं और युवाओं से संबंधित मुद्दों पर पार्टी के निर्वाचित प्रतिनिधियों की चुप्पी के साथ-साथ संगठन के भीतर आंतरिक अनुशासन के प्रति उनकी गंभीरता की कमी की आलोचना की।