लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद लोकपुर थाने में हिंसा रोकने के लिए सर्वदलीय शांति समिति की बैठक हुई
शेख रियाजुद्दीन बीरभूम:- बीरभूम जिले में चौथे चरण में 13 मई को लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. लोकसभा चुनाव की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किये जायेंगे. उससे पहले ही जिला पुलिस सक्रिय हो गयी है हिंसा को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीरभूम जिला पुलिस प्रशासन और लोकपुर थाना के तत्वावधान में गुरुवार की शाम स्थानीय थाना परिसर में सर्वदलीय शांति समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. . संयोग से बीरभूम की लोकसभा सीट संख्या 42 पर 13 मई को मतदान संपन्न हो गया था. नतीजे 4 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव नतीजों के बाद बीरभूम लोकसभा के लोकपुर थाना इलाके में कोई अशांति और अराजकता न हो सभी नेताओं ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का वादा किया. पुलिस ने यह भी संदेश दिया कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था भंग होने पर पुलिस प्रशासन लोकसभा चुनाव से पहले मतदान के दिन जिस तरह से सभी राजनीतिक दलों ने आयोजन किया था, उस पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी सुव्यवस्थित तरीके से मतदान करने और पुलिस के साथ सहयोग करने का नतीजा है कि इसी तरह का माहौल और शांति व्यवस्था कायम रहेगी. उन्होंने पुलिस की ओर से लोकपुर के चंद्रपुर सर्किल इंस्पेक्टर चयन घोष को उम्मीद जताई सर्वदलीय शांति समिति की परिचर्चा बैठक में थाना ओसी पार्थ कुमार घोष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे.