कुंडहित/जामताड़ा: बुधवार को संजीवनी संस्था कर्मी सेख मुकुल उर्फ गोराई और उनकी पत्नी माहरूम बीवी बीडीओ आफीस कुंडहित बीडीओ गिरीवर मिंज से संस्था चलाने के लिए परमीशन लेने पहूंचे।बीडीओ श्री मिंज का विशेष मीटींग जिला में रहने के कारण संस्था कर्मी मुलाकात नही कर पाया।संस्थाकर्मी की माने तो लोगों को 100 रूपये में कार्ड दिया जायेगा।जिसके बदले में लोगों को मुफ्त में इलाज का लाभ मिलेगा।
संजीवनी संस्था कर्मी कुंडहित बीडीओ से आये मिलने
Previous Articleगायपाथर पंचायत के विभिन्न बुथों पर ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन
Next Article रबि फसल की तैयारी में जूटे किसान