बोकारो जिले में ड्रोन उड़ाने वाले तीन युवकों पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
बोकारो जिले में ड्रोन उड़ाने वाले तीन युवकों को ग्रामीणों का गुस्सा का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बंधक बनाकर कई घंटो तक एक कमरे में कैद रखा है। छुप छुपाकर ड्रोन उड़ाने वाले तीनों युवकों को ग्रामीणों द्वारा कैद की सूचना मिलते ही बोकारो पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस तीनों युवकों को बंधक मुक्त करने में जुटी हुई है ।
ग्रामीण ड्रोन उड़ा रहे तीन युवकों की सच्चाई जानने पर अडिग है ग्रामीण यह जानना चाहते हैं कि किसके आदेश से यह युवक ड्रोन उड़ाकर वीडियो बना रहे है बोकारो के उत्तरी क्षेत्र में छुप छुप कर एक महीने से तीनो युवक वीडियो बना रहे है। ग्रामीणों ने गांव के बेटी बहन महिलाओं के अस्मीयता की रक्षा के लिए ड्रोन उड़ा रहे तीनों युवकों को बंधक बनाया है । ड्रोन से वीडियो बनाकर सर्वे कर रहे तीन लोगो को शिबुटांड के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
मामला बालीडीह ओपी थाना क्षेत्र का है। ग्रामीणों कि माने तो विगत एक महीने से तीनो युवक छुप छुपकर ड्रोन कैमरे से वीडियो बना रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि बिना ग्रामीणों को सूचना दिए ड्रोन से गांव पर निगरानी करना संदेहास्पद है। इसलिए हमलोगों ने तीनो को पकड़ा है। तीनो को एक रूम में सुरक्षित रखा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि पकड़े गए लोगो के मुताबिक वे बीएसएल के अधिकारी ए के सिंह के आदेश पर इस क्षेत्र की सर्वे कर रहे हैं ।
ग्रामीण सच्चाई क्या है इसे जानने के लिए बीएसएल के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। वही पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने को लेकर पुलिस ग्रामीणों से बात कर समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है । लेकिन ग्रामीण बंधक बनाए तीनों युवकों को पुलिस के हवाले करने से इंकार कर दिया है और जिसने ड्रोन उड़ने का आदेश दिया है उन धिकारियों को बुलाने की मांग पर अडिग है ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की जारही है। इस पर कुछ भी बोलने से पुलिस परहेज कर रही है