✍निजाम खान
जामताड़ा: भाजपा खैरा मंडल महामंत्री किष्टो प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कालाझरिया, भोगीकाटा के गांव में भाजपा कार्यकर्ता एंव समस्त ग्रामीणों के साथ विजया मिलन समारोह जबरदस्त तरीके से मनाया।विजया मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधवचंद्र महतो उपस्थित हुए।
भाजपा नेता श्री महतो का दोनों गांव ग्राम प्रधान सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणों ने स्वागत किया।
श्री महतो ने समस्त लोगों को विजया मिलन समारोह पर बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त कर सभी को सुख समृद्धि होने का शुभकामनाऐं दिया।साथ ही महतो ने संगठन पर कहा कि अबकी बार 65 पार के लक्ष्य से पार्टी काम कर रही है।कहा इसलिए एक अच्छी सरकार डबल इंजन जो दिन रात गरीबों के हित में काम कर रही है। पुन: फिर एक बार रघुवर सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है।मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम महतो, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय कुमार मंडल, नाला विधानसभा संयोजक सोशल मिडिया अक्षयानंद पाठक, काजल महतो,कालाझरिया गांव के रावण महतो, रामदयाल महतो, दिलीप मिर्धा, हीरू महतो, गणेश मिर्धा, प्रबोध महतो, रामप्रसाद सिंह, सुबोध मिर्धा, श्यामलाल महतो, जतिन मिर्धा, दामोदर महतो, दुर्गा मिर्धा, जियाराम महतो, तुलसी महतो, सुशील महतो आदि एवं कालाझरिया ठाकुर पाडा ग्राम के प्रधान गोपाल सिंह, मंशु सिंह, रवि सिंह,खगेश्वर सिंह, मदन सिंह, कमल सिंह, पवन सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, चण्डीचरण सिंह, विश्वनाथ सिंह, रंगलाल सिंह, जगेश्वर सिंह, सनातन सिंह, अर्जुन सिंह, आंतु सिंह, लक्ष्मण सिंह, किशन सिंह आदि एवं भोगीकाटा गांव के अजय भंडारी, सागर गौरांई, लोचन गौरांई, दीनबंधु सिंह, कृष्णा भंडारी, महेंद्र महतो, तापस भंडारी, उज्ज्वल गौरांई, सुबोध सिंह, दयामय भंडारी, हारू सिंह, अनिल सिंह, भजन भंडारी, गोरांग गोरांई, निमाई गोरांई, नीलकंठ राय, माणिक पंंडित ,वकिल पंडित, जोगेश्वर पंडित, शंकर पंडित, दुलाल पंडित, गोविंद पंंडित, तुलु पंडित, श्यामपद पंडित, उत्तम पंडित, शशि पंडित, काशीनाथ पंडित, पंचानन पंडित, लखन पंडित, दशरथ पंडित, विशु पंडित, सबुर पंडित, भरत पंडित, शर्त पंडित, शांत पंडित, गोपाल पंडित, रामु पंडित, सुभाष पंडित, बासु पंडित, पूरन पंडित, परिमल पंडित, खेतु पंडित, संस्त पंडित, शिबू पंडित, अभिजीत मुखर्जी, सूमन मुखर्जी, नारायण पंडित, जवाहर मुखर्जी, दीनबंधु मुखर्जी, श्यामु पंडित आदि मौजूद थे।