चाईबासा: 8 अप्रैल को जेटेया में होने वाली जनसभा को लेकर टोन्टो प्रखंड के ग्राम पोखरीबुरू में कोल्हान रक्षा संघ की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट के पूर्व केन्द्रीय प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने कहा कि कोल्हान में कोल्हान फंड के बाद विलकिंसन रूल को समाप्त करने की साजिश हो रही है।
इसे बचाए रखने के लिए कोल्हान रक्षा संघ किसी भी हद तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी 8 अप्रैल को जेटेया थाना अंतर्गत ग्राम चेतन कुंद्रीझोर में संघ की ओर से आयोजित जन सभा में कोल्हान रक्षा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष माईकल तिरिया, महासचिव नूनाराम मांझी, विक्रम बोइपाई, चोकरो सिद्धू, अनंत तुबिद समेत कई कार्यकर्ता व मानकी, मुंडा, डाकुआ, दियूरी समेत ग्रामीण शामिल होंगे।
बुधराम लागुरी ने कहा कि जनसभा में कोल्हान में विलकिंसन रूल को सख्ती से लागू करने की मांग को लेकर रणनीति बनाई जाएगी । साथ ही लोगों को इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी । इसकी तैयारी को लेकर कोल्हान के कई इलाकों में बैठक की जा रही है।
बुधराम लागुरी एवं संघ के संगठन सचिव जयसिंह सुंडी ने टोंटो, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर एवं नोआमुंडी प्रखंडों के कई गांव का तूफानी दौरा कर जनसंपर्क किया । बताया गया कि 8 अप्रैल को आयोजित जनसभा में हजारों लोग शामिल हो रहे हैं।