बखरी :-प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकचनरपत में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ग पंचम का परिणाम बच्चों एवं अभिभावकों के समक्ष घोषित किया गया। वर्ग पंचम में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वालों में राजन कुमार 186,श्रुति कुमारी179,प्रियांशु कुमार 177,साक्षी कुमारी 177,प्रिया कुमारी176रहे। इन बच्चों का पूर्णांक 200था। बच्चों को वार्षिक परीक्षा की काॅपियां और प्रगति पत्रक का वितरण किया गया। अच्छे अंकों से उत्तीर्ण बच्चों प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सहायक सह फोकल शिक्षक मो फैयाज अहमद ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए जागरुक करते रहा जाए। समय से विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराया जाए। अपने नन्हें मुन्ने और मुनिया को स्वच्छता के प्रति जागृत किया जाए। सुबह सवेरे जागना, नित्य क्रिया से निवृत्त होकर ब्रश किया जाए। साबुन और शैम्पू से स्नान कराया जाए। साफ सुथरे स्कूल ड्रेस पहनाया जाए। बालों में तेल, कंघी किया जाए। जूते/चप्पल पहनाकर ही स्कूल भेजा जाए। नाखूनों और बालों की कटाई समय-समय कराया जाए। ताजा ,साफ सुथरा भोजन और शुद्ध जल का सेवन कराया जाए। भूखे पेट विद्यालय ना भेजा जाए। खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन/हैंडवाश से धुलने का अभ्यास कराया जाए। तब बच्चों में मानसिक, शारीरिक, तार्किक, क्रियात्मक, भाषा, सामाजिकता, संवेगात्मक विकास का लाभ ले सकेंगे। यदि गंदगी की अनदेखी की गई, तो बहुत सारी बीमारियों का कारण बन जाएगी। स्वच्छता पर आधारित माॅकड्रिल/अभ्यास भी बच्चों ने किया।
मौके पर विद्यालय के प्रधान सुरेश कुमार, ममता कुमारी,मनोहर कुमार, विकास पासवान, कृष्ण कुमार पंडित, शिवानी कुमारी,कु वंदना तथा बाल प्रेरक अंकित कुमार, राजन कुमार, प्रियांशु कुमार, अंकुश कुमार, अरज कुमार के अलावे अभिभावक गण और सभी बच्चे मौजूद रहे।