पुलिस अधीक्षक जामताडा, अनिमेष नैथानी को गुप्त सूचना मिली की कुरुवा ग्राम का एक व्यक्ति चोरी का मोटरसाईकिल को बेचने के लिए ईदगाह मोड जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एंव आवश्यक कार्वाई हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी करमाटांड , विवेकानंद दूबे, स०अ०नि० अवधेश कुमर सिंह एवं सशस्त्रबल के साथ एक टीम गठित कर कुरुवा से ईदगाह मोड जाने वाली सड़क पर एन्टी क्राईम वाहन चेकिंग लगाया गया। इस क्रम में कुरुवा की तरफ से एक Hero HF Deluxe मोटरसाईकिल आ रहा था , जो पुलिस दल कोदेखकर अपना मोटरसाईकिल वापस मोड कर भागने का प्रयास किया। साथ उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से उस मोटरसाईकिल चालक को खदेड कर पकड़ा गया । उक्त व्यक्ति का नाम पुछने पर अपना नाम कारसिम असारी,उम्र करीब 52 वर्ष, पिता- स्व0 बक्सू मियां, सा0- कुरुवा, थाना करमाटांड, जिला- जामताडा बताया तथा मोटरसाईकिल नम्बर JH11..4551 है। उक्त मोटरसाईकिल से संबंधित कागजात की मांग करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तूत नहीं कर पाये । पुछताछ के दौरान पकड़ाए व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह चोरी कामोटरसाईकिल को कम दाम में खरीद कर अधिक दाम में बेचने का काम करते हैं । उक्त पकडाए व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया एंव मोटर साईकिल नम्बर JH11.4551 जप्त किया गया तथा इस संबंध में करमाटांड थाना कांडसंख्या 37/24, दिनांक- 18.03.2024, धारा- 414 भा०दणवि0 दर्ज किया गया है
छापामारी दलः थाना प्रभारी पु०अ०नि० विवेकानंद दुबे. स०अ०नि0 अवधेश कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।