बिरग्रम श्यामपुर बारबेंदिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के और से
बड़ाकर नदी घाट पर मनाया गया शहादत दिवस
….
JBKSS के केन्द्रीय टीम के सदस्य भी बिरग्रम नदी घाट पहुंच कर 14 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया
नाव दुर्घटना में 14 मृत लोगों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया……अकबर अंसारी
जामताड़ा 24 फरवरी 2024 शनिवार
जामताड़ा और निरसा के बीच बड़ाकर नदी घाट पर दो साल पहले नाव दुर्घटना में 14 मृत लोगों की याद में शहादत दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पुल निर्माण संघर्ष समिति के सचिव मोहम्मद रफीक अंसारी ने किया। बीरग्राम श्यामपुर बरबेन्दिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर अंसारी ने कहा कि दो साल पहले 24 फरवरी 2022 को निरसा से जामताड़ा की ओर सवार होकर आने वाली नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें कुल 19 सवार लोगों में से 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी ।
मंतोष महतो ने कहा कि नाव दुर्घटना के 2 साल होने पर उनकी शहादत को समिति 2 मिनट मौन रहकर आत्मा की शांति के लिए दुआ किया और मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिया । समिति के सलाहकार आबेदीन अंसारी ने कहा कि अधूरे पुल के कारण घटना घटी थी जो झारखंड के इतिहास में एक काला दिन के रूप में याद रखा जाएगा।
अजहर अंसारी ने कहा कि काश पुल निर्माण हुआ रहता तो लोगों की जान नहीं जाती। इस नदी घाट से रोजाना हजारों लोग, मजदूर, सब्जी विक्रेता , मछली विक्रेता , छात्र – छात्राएं राजमिस्त्री , नौकरी पेशा वाले लोग नाव के सहारे जान को जोखिम में डालकर पार करते हैं। शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा दो साल में पुल निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश निविदा में अंकित है।
पुल निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले नदी घाट पर शहादत दिवस कार्यक्रम में बीरग्राम , श्यामपुर , बरबेन्दिया , मेझिया, बेलडीह , किताझोर , सहरजोरी , पंजनिया , पगड़ाडीह , दुलाडीह , चालना जामताड़ा नारायणपुर मिहिजाम सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण ने भाग लिया। इस मौके पर उपमुखिया काजल कुमार मंडल कुरेश अंसारी कीर्तन मंडल , अनादी मंडल, लालबाबू अंसारी, निमाई चन्द्र मंडल,इमरान अंसारी अयुप अंसारी अनवर अंसारी फतिक चन्दर मंडल सरफराज अंसारी सिकंदर अंसारी , शफीक अंसारी, निर्मल टुडू, फुरकान अंसारी, मन्तोष महतो, इम्तियाज अहमद, दुलाल चन्द्र मंडल,जमाल अंसारी, विकास मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।