मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के सौजन्य से विद्यापति परिसर गोलमुरी में वार्षिक पत्रिका “ संस्कृति लोकार्पण सह योग-शिविर प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन
मिथिला सांस्कृतिक परिषद , जमशेदपुर के सौजन्य से विद्यापति परिसर गोलमुरी में वार्षिक पत्रिका “ संस्कृति लोकार्पण सह योग-शिविर प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया । आज के आयोजन में अतिथि के रूप में डॉ अशोक अविचल प्राचार्य एल बी एस एम कॉलेज , पुलिस उपाधीक्षक श्री मति अरुणा मिश्रा और श्री उमानाथ मिश्र ( मुख्य वित्त पदाधिकारी ,आई एस डब्ल्यू पी ) उपस्थित हुए । सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप-प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया गया ।
स्वस्तिवाचन पंडित बिपिन झा ने किया जबकि भगवती गीत जय जय भैरवी शंकरनाथ झा ने किया । सभी अतिथियों के द्वारा पत्रिका संस्कृति का लोकार्पण किया गया और योगशिविर में शामिल सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया । डॉ अशोक अविचल जी ने अपने संबोधन में संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा संस्था प्रगति के पथ पर अग्रसर है और नये आयाम स्थापित कर रही है ।
श्रीमति अरुणा मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा संस्था सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेकानेक कार्यक्रम कर रही है । जो संस्था के गतिशीलता की परिचायक है और नये आयाम स्थापित कर रही है । श्री उमानाथ मिश्र जी ने संस्था के शुरुआत से वर्तमान तक के उत्तरोत्तर प्रगति पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में स्वागत संबोधन उपाध्यक्ष श्री मोहन ठाकुर जी जबकि धन्यवाद ज्ञापन महासचिव सुजीत कुमार झा ने किया । कार्यक्रम का संचालन शिवचंद्र झा ने किया ।संस्कृति एवं योग-शिविर के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज रॉय , अमर कुमार झा , रंजीत झा बागबेड़ा , प्रमोद झा , अनिल झा आदित्यपुर , नवीन कुमार जेम्को , सोमनाथ मिश्रा , गोपालजी चौधरी , राजेन्द्र कर्ण , आकाश मिश्रा , राजेश झा जेम्को ,धर्मेश झा लड्डू ,कैलाश झा , बिलाश झा , मिथिलेश झा , दिलीप कुमार झा , दिलीप मिश्रा , धीरेंद्र झा आदि का अतुलनीय योगदान रहा ।