विभिन्न सरस्वती पूजा पंडालों का उद्घाटन किए : कुनाल महातो
बहरागोड़ा प्रखण्ड के युवा समाजसेवी कुणाल महतो ने किया कई सरस्वती पूजा पंडालों का उद्घाटन किया गया
बहरागोड़ा प्रखंड के केसरदा ,बांकदह, मधुयाबेड़ा,कुठीग्राम तथा लाउडोंका अवस्थित सरस्वती पूजा पंडालों का परिभ्रमण कर फीता काट के किया उद्घाटन. जिसमें वे क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए विद्या बुद्धि देने की कामना की. कुणाल महतो का पंडाल उद्घाटनों से क्षेत्र के युवाओं में काफी उत्साह है.साथ ही युवाओं का कहना है कि कुणाल केवल सरस्वती पूजा में ही नहीं वे हर एक पूजा में क्षेत्र के युवाओं के साथ मिलकर मनाया करते हैं.वहीं सभी के सुख दु:ख का साथी बन कर खड़े रहते हैं. इस मौके पर चंदन सीट,मानिक मंडल, तापस बारिक, निरंजन महाकुर, दीपक सिंह, मनोरंजन महाकुर, तापस दास आदि उपस्थित थे.