बेगूसराय:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट में राजद पर खरीद बिक्री का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को कलंक कहा है। कहा है कि राजद खेल करने की बात कह रहा था। यह कल खरीद-फरोख्त का नंगा नाच हुआ है। कल दिए गए भाषण से तेजस्वी यादव के काले कारनामे नहीं छुप जाएंगे। उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार को इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए कि किनको कितने पैसे दिए गए थे या कितने पर डील हुआ था। तेजस्वी यादव कहते हैं कि यह डील की सरकार है, जबकि उनका तो जन्म ही डील में हुआ है। पिताजी ने चारा घोटाला में डील किया। लालू यादव ने नौकरी के बदले जमीन लेकर डील की,जिसकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी मोदी की गारंटी है कि तेजस्वी यादव की सरकार कभी नहीं आएंगे कल दिए गए भाषण से तेजस्वी यादव के काले कारनामे नहीं छुप जाएंगे। उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है। लोगों ने कहा कि खेल क्या हुआ है, मैंने कहा लोकतंत्र के लुटेरों ने लोकतंत्र को लूटने का पूरा प्रयास किया, लेकिन खुद लूट गए। विश्वास मत में डील की सीबीआई इंक्वारी होगा, तब सभी चीज जनता के सामने आएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी की गारंटी है कि नीतीश कुमार अब नहीं पलटेंगे। मैं कहता हूं मोदी की गारंटी है कि आप कभी सरकार में नहीं आएंगे। यह मोदी की गारंटी जरूर है कि आप सरकार में नहीं आएंगे। तेजस्वी यादव देखने में सुंदर हैं, युवा हैं, लेकिन अंदर से भ्रष्टाचार और कलंक के प्रतीक हैं । गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव याद रखें अच्छी-अच्छी बातें करने से नहीं होता है। नौकरी देने का काम किया कोई और श्रेय आप ले रहे हैं। पता कर लीजिए ट्रांसफर पोस्टिंग में जिस तरह से आप इन लोगों ने किया है, उसका भी पर्दाफाश होगा, तब पता चलेगा।