राज्य भर मे इन दिनों फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके तहत गुरुवार कों जागरूकता हेतु 10 जागरूकता रथ कों जिला मुख्यालय से रवाना किया गया, जहाँ जिले के सिविल सर्जन मौजूद रहे.
बता दें 10 फ़रवरी कों बूथ लगाकर तथा 11 से 25 फ़रवरी तक डोर टू डोर अभियान चलाकर सभी कों फाइलेरिया की दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी,
पूर्वी सिंघभूम जिले मे कुल 19 लाख 55 हजार लोगों कों फाइलेरिया की दवाई दी जानी है, जागरूकता रथ के अलावे बड़ी संख्या मे एनसीसी कैडेटस के द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसे हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया गया.