राष्ट्र संवाद समूह के शुभचिंतक एवं समाजसेवी रमणी गोप को मोहरदा मुराकटी एवं आसपास के क्षेत्र मैं विकास एवं सामाजिक , धार्मिक कार्यों में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेने के चलते राष्ट्र संवाद समूह ने किया सम्मानित
ज्ञात हो कि आज से लगभग 25 साल पहले इस क्षेत्र में घर बनाने को तो छोड़िए आने तक का साहस नहीं करते थे यह क्षेत्र उस समय बहुत पीछे था उस क्षेत्र के लोगों ने हर समय यह आस लगाए बैठे रहते थे कि हमारा गांव मैं भी विकास का काम हो बच्चे शिक्षित हो, स्कूल हो , हॉस्पिटल हो और हम लोगों का हर जो मूलभूत सुविधा है वह मिले यह आप लेकर ग्रामीण वासी हर समय चिंतित रहते थे
इसी बीच वह दिन भी आ गया इसी ग्रामीण के बीच से रमणी गोप की मेहनत एवं अथक प्रयास से आज इस क्षेत्र में आज के समय में हर व्यक्ति का यह सपना रहता है कि इस क्षेत्र में मेरा भी एक घर हो
विशेष रिपोर्ट इस क्षेत्र का राष्ट्र संवाद के स्थापना दिवस के अंक में देखें