सरायकेला: मियाद पूरी होते ही चला आवास बोर्ड का बुल्डोजर
कड़ी सुरक्षा के बीच दिलाया आवंटियों को कब्जा
विरोध में उतरी पूर्व पार्षद और एक अन्य गिरफ्तार
बुधवार को मियाद पूरी होते ही फिर से आवास बोर्ड के जमीन पर कब्जा दिलाने का अभियान शुरू हुआ. हालांकि फिर से पूर्व पार्षद रिंकू राय विरोध करने पहुंची
मगर इस बार उनकी एक न चली और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ वीरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. विदित हो कि आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 31 के रोड नंबर 13- 14 में आवास बोर्ड के जमीन पर वर्षों से आवंटियों को कब्जा दिला पाने में आवास बोर्ड विफल हो रही थी. इसके पीछे स्थानीय लोगों का विरोध कारण बन रहा था. जिसके बाद आवंटी हाईकोर्ट की शरण में गए. हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रशासन ने सख्ती दिखाया और दो बार के प्रयास के बाद अंततः बुधवार को प्रशासन फिर से लाव- लश्कर के साथ कब्जा दिलाने पहुंची
उसके बाद अभियान शुरू किया गया. अभियान को सफल बनाने के लिए आवास बोर्ड की ओर से तीन जेसीबी लगाया गया. साथ ही घेराबंदी का काम जोर- शोर से शुरू हुआ. प्रशासन की ओर से चारों तरफ से घेराबंदी की गई थी. वैसे प्रशासनिक सख्ती देख कहीं से भी किसी तरह का विरोध नहीं हुआ.