शोक संदेश
आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव सह पूर्व मंत्री श्री रामचंद्र सहिस के माता जी का देहांत हो गया,
बताते चले की आज तड़के सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उनकी माता लक्ष्मी सहिस का निधन हो गया उनके माता जी की 80 वर्ष है ।
आज दोपहर 12:30 मिनट में उनके शव की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान डिमना स्थित ग्रीन वाटिका से निकाली जाएगी ।