चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर के चैनपुर मैदान में श्रद्धेय लक्ष्मण गिलवा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया तीन दिवसीय मैच में 24 टीम भाग ली है फाइनल में राहड़गोड़ा वर्सेस बड़ाबंबू के साथ खेला गया राहरगोड़ा टीम के द्वारा पहले खेलते हुए 57 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे बड़ाबंबू टीम नहीं बना सकी राहरगोड़ा टीम विजय हुई खेल के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गीलवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सारंगी उपस्थित हुए अशोक सारंगी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहे की किसी भी टीम को हार से निराश नहीं होना चाहिए
हार जीत खेल में होते रहते हैं हारने वाला टीम भी कम नहीं होते हैं उन्हें अपनी खेल को और अधिक मजबूती प्रदान कर खेलनी चाहिए ताकि आगे अच्छा कर सके। वही मुख्य अतिथि श्रीमती मालती गिलवा ने अपने बयान में कहीं की खेल से शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही मानसिक विकास भी होता है झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है
उसे उभारने की आवश्यकता है झारखंड राज्य कई खिलाड़ियों को जन्म दिया है जयपाल सिंह हॉकी के जादूगर कहे जाते थे जो इसी राज्य के हुए इसलिए युवक यूतियों को खेल में आगे बढ़ना चाहिए और लक्ष्य के अनुरूप खेलना चाहिए उनके साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलवा पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे जिला कार्य समिति सदस्य शिवलाल रवानी तुषार कांति नंदा दीपक प्रधान आयोजन करता सोशोधर गोड़माझी संजीत मंडल छगन प्रधान मनोज महतो रत्नाकर नायक पंकज कुंभकार शंभू नायक ऋतिक संदीप एवं सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित थे