दीपकों के जगमगाहट के साथ गायत्री महायज्ञ का समापन हुआ
जमशेदपुर। *अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर का नवयुग दल (युवा प्रकोष्ठ) और प्रज्ञा महिला मंडल* के तत्वावधान में दो दिवसीय *9 कुंडिया राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ* आज दुसरे दिन भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान में प्रारंभ हुआ । सर्वप्रथम प्रातः 9:00 बजे 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया । यज्ञ का संचालन *श्रीमतीं जसवीर कौर ,गंगा देवी,सुनैना देवी तथा देव संस्कृति विश्व विद्यालय से आये देव कन्या बहन निकिता रावत,प्रियंका थापा एवं गजेन्द्री विश्वकर्मा* ने किया । यज्ञ में उपस्थित अपार जन समूह ने स्वर मिलाते हुए पूरे छेत्र को गायत्री मंत्र से गुंजायमान कर दिया । इसके उपरांत यज्ञ शाला में विभिन्न संस्कार संपन्न हुए जिसमे 3 पुंसवन संस्कार,1मुंडन संस्कार,17 दीक्षा संस्कर एवं 37 बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार हुआ भोग प्रसाद के वितरण के साथ संध्या 4 बजे से *1551 दीपक जलाकर श्री रमाकांत प्रसाद जी और श्री आलोक कुमार* ने दीप महायज्ञ से पूर्णहुती कराया । इस कार्यक्रम के सफलता के लिए *प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखंड के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय* ने सभी कार्यकर्ताओं को मंत्रपट्टा पहना कर अभिवादन किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के *अध्यक्ष लक्ष्मण भगत,अजय मिश्रा, प्रेम कुमार,छोटू,बबिता मिश्रा, पुष्पा बहन,रछन्दा,शिखा महतो, संतोष श्रीवास्तव , रोहित, मंजु देवी, पिंटू मिश्रा, सोना देवी, राजु मिश्रा के साथ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल* के युवाओं का योगदान रहा ।
आपका भाई *दीपक कुमार* मीडिया प्रभारी *नवयुग दल , टाटानगर*