झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने गुलाम अहमद मीर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि मीर साहब को जम्मू कश्मीर राज्य के सात वर्ष प्रदेश कॉंग्रेस के अध्यक्षके पद पर काम करने का अनुभव प्राप्त है। इनके लंबे अनुभव का फायदा झारखंड को मिलेगा। नए जोश और उल्लास के साथ काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने पूर्व प्रभारी अविनाश पांडे के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान संगठन जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हुआ है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आमिर साहब को संगठन चलाने का बेहतर अनुभव है जिसका लाभ झारखंड को जरूर मिलेगा मिश्रा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मीट साहब के मार्गदर्शन में कांग्रेस संगठन बेहतर काम करेगी कहां की उन्हें पूरा यकीन है झारखंड में उनके आने से संगठन एवं कार्यकर्ताओं को को नई दिशा और बल मिलेगा।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने गुलाम अहमद मीर को कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल