पब्लिक देख चोरी की मोबाइल छोड़ भागे चोर। भुक्तभोगी के घर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे लेकर मोबाइल
मानगो कुंवर बस्ती के चाणक्यपुरी के रहने वाले आनंद कुमार द्विवेदी का मोबाइल फोन मानगो बाजार में उनके जेब से अपराधियों ने निकाल लिया था मामला उस समय का है जब आनंद द्विवेदी अपने निजी कार्य से मानगो बाजार घरेलू सामान लेने गए थे जब वह घर लौटे तो देखा की जेब में मोबाइल नहीं है इसकी सूचना देने में थाना जा ही रहे थे इसी बीच भाजपा नेता विकास सिंह ने उनसे संपर्क कर फोन मिल जाने की बात कही । दोपहर लगभग 3:00 बजे भाजपा नेता विकास सिंह को उलीडीह के रहने वाले
तरुण रावत ने फोन कर बताया की उलीडीह फुटबॉल मैदान के पास तीन छोटे लड़के एक मोबाइल के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे तथा सिम निकालकर मोबाइल कौन ले जाएगा आपस में बात कर रहे थे । मौके में पहुंचे तरुण को देखते हुए तीनों लड़के मोबाइल छोड़कर भाग गए और उनके हाथ जब मोबाइल लगा तो एक आधार कार्ड जिसमें आनंद कुमार द्विवेदी पता चाणक्यपुरी लिखा हुआ था मिला । तरुण ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया । विकास सिंह ने आधार कार्ड के आधार पर मामले की जानकारी आनंद द्विवेदी से संपर्क कर मोबाईल मिलने की जानकारी दिया । आनंद कुमार द्विवेदी ने विकास सिंह
बताया की वें निजी कार्य से मानगो बाजार गए थे बाजार में ही किसी ने उनका मोबाईल फोन उनके जेब से निकाल लिया था जब वह घर लौटे तब जानकारी मिली कि उनका जब से मोबाइल निकाल लिया गया है । उन्होंने विकास सिंह को बताया कि वह मामले की जानकारी देने थाना जा ही रहे थे । विकास सिंह स्वयं आनंद कुमार द्विवेदी के घर जाकर उनका मोबाइल फोन और आधार कार्ड लौटाया जिसे उनका पूरा परिवार विकास सिंह को खुश होते हुए धन्यवाद दिया । विकास सिंह के साथ मुख्य रूप से राणा प्रताप सिंह ,प्रभात कुमार सिंह, राम सिंह कुशवाहा उपस्थित थे ।