उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग का समीक्षात्मक बैठक हुआ संपन्न
बैठक में बोले उपायुक्त – सोलर सिस्टम मेंटेंस, ग्रीन एनर्जी आदि में व्यापक संभावनाएं हैं, ऐसे में इन कार्यों में दक्ष कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए ऐसे ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करें।
आज दिनांक 30.11.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग का समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में जिला नियोजन कार्यालय में निबंधित युवाओं की संख्या, 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार, रोजगार मेला का आयोजन, निबंधित श्रमिकों, उनको मिलने वाले लाभ, असंगठित कर्मकार के अलावा कौशल विभाग के तहत युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों, बिरसा योजना एवं कैरियर काउंसलिंग आदि की जानकारी ली।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा जिले मे जो भी कंपनी कार्यरत है, उनके द्वारा स्थानीय नीति का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित अंतराल पर इसका अनुश्रवण करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा रोजगार मेला के माध्यम से जिले के बेरोजगार युवाओं को उनकी अहर्ता के अनुसार जॉब मिले, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें। वहीं जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 03 रोजगार मेला आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवाओं को विभिन्न कंपनियों के द्वारा उनकी अहर्ता के द्वारा जॉब ऑफर किया गया।
वहीं स्किल डेवलपमेंट की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि यहां के युवा मेहनती एवं हुनरमंद हैं, ऐसे में उनके हुनर को स्किल्ड एवं रोजगार लायक बनाने हेतु उन्हें रोजगारपरक स्किल का प्रशिक्षण दिलाइए ताकि वे अपने घर परिवार के बीच रहकर अपना जीविकोपार्जन कर सके। उपायुक्त ने कहा कि सोलर ऊर्जा से चलने कई उपकरणों का उपयोग बढ़ रहा है, इसके अलावा बैटरी चालित रिक्शा सब चल र रहा है, इसके अलावा भी तकनीक के प्रयोग से नए नए उपकरणों को नित्य प्रयोग में लाए जाने लगे हैं। युवाओं को इस दिशा में रोजगार परक प्रशिक्षण दिलवाएं। उन्होंने कहा कि सोलर सिस्टम मेंटेंस, ग्रीन एनर्जी आदि में व्यापक संभावनाएं हैं ऐसे में इन कार्यों में दक्ष कर्मियों की आवश्यकता है, ऐसे ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करें। लोगों को ड्रोन तकनीक का प्रशिक्षण करवाएं, इस प्रकार के ट्रेड को शामिल करें एवं उसे लोकप्रिय बनाएं। वहीं बैठक में बताया गया कि बिरसा (ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्किल एक्विस्शन) योजना के तहत कुंडहित, नाला एवं नारायणपुर में प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
इसके अलावा श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने शत प्रतिशत मजदूरों का ई श्रम कार्ड बनाने का निर्देश दिया। वहीं असंगठित मजदूरों का बीमा करवाने के अलावा निबंधित लाभुकों को मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृति योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/ दुर्घटना सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं के लाभ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जिला नियोजन सह कौशल पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, श्री कुलदीप कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।