राष्ट्र संवाद के खबर का असर: एएसआई पर एसपी ने किया कार्रवाई
जामताड़ा: बीते दिनों जामताड़ा जिला के बागडेहरी पुलिस के द्वारा अजीबोगरीब मामला सामने आया था। आजसू के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना प्रभारी व नाला विधानसभा के कद्दावर , वरिष्ठ व शिक्षाविद नेता माधव चंद्र महतो ने राष्ट्र संवाद पर बीते शनिवार को दिए बयान में कहा था कि बागडेहरी थाना में पदस्थापित एएसआई चंद्रिका राम के द्वारा बागडेहरी गांव के कालिदास राय पर हेलमेट के नाम पर डंडा चलाया था।श्री महतो ने कहा था कि मानता हूं हेलमेट नहीं पहना था तो उसके लिए कानुनी कार्रवाई है न कि डंडा चलाना है?बता दे बागडेहरी के कालिदास राय एक शिक्षक है जो कि मध्य विद्यालय लाइकापुर में पदस्थापित है।वहीं इस खबर से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया था कि शिक्षक समाज वह अंग है जो सबके गुरु होते है।जो भी पदाधिकारी या सामान्य आदमी शिक्षा ग्रहण करते हैं तो किसी न किसी शिक्षक के पास ही पढ़कर ग्रहण करते हैं।बहरहाल श्री महतो ने कहा कि वह राष्ट्र संवाद के माध्यम से एएसआई को निलंबित करने की गुहार लगाया था।कहा कि पता चला है जिसपर कार्रवाई हो गयी और लाइन हाजिर करने का आदेश हो गया है।
क्या कहते हैं एसपी
एएसआई चंद्रिका राम पर कार्रवाई की गयी हैं और अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।
अनीमेष नैथानी,एसपी,जामताड़ा
फोटो: आजसू नेता माधव चंद्र महतो