कोलकाता. भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारत ने पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 फिनिश भी तय कर लिया है. यानी सेमीफाइनल में भारत का सामना चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा.
साउथ अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को 2 और कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले. भारत ने 20 साल बाद किसी वर्ल्ड कप में लगातार आठ मैच जीते हैं. इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप में 8 मैच एक के बाद एक जीते थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा शतक लगाते हुए वनडे क्रिकेट में 49वां शतक पूरा किया और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. विराट ने अपने 289वें मुकाबले में ही यह कारनामा कर दिखाया. जबकि सचिन ने पूरे वनडे करियर में 463 मैच खेलते हुए 49 शतक लगाए थे.
इससे पहले भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. 50 ओवर में 5 विकेट खोकर टीम इंडिया ने 326 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का टारगेट दिया. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही, उसने पारी के दूसरे ओवर में ही पहला विकेट खो दिया. मो. सिराज ने डिकॉक को बोल्ड आउट कर दिया है.
बर्थडे पर शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और 119 गेंदों पर अपना ऐतिहासिक शतक जड़ा. इस शतक के मायने इसलिए भी खास रहे, क्योंकि उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन के अवसर पर यह मुकाम हासिल किया. साथ ही वह बर्थडे पर शतक लगाने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले मिचेल मार्श, टॉम लैथम, रॉस टेलर, सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने ऐसा किया था. विराट का वनडे वर्ल्ड कप में यह चौथा शतक है.
वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मैच खेला जा रहा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारत बिना किसी बदलाव के उतरा है जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ. गेराल्ड कोएट्जी के स्थान पर तबरेज शम्सी खेल रहे. भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार शुरुआत की. रोहित ने 40 जबकि गिल ने 23 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 77 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, विराट कोहली अपने जन्मदिन के दिन फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्होंने वनडे में 49वां शतक ठोककर महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने इन पारियों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रन का विशाल लक्ष्य दिया है.