जमशेदपुर की सुर्खियों को जानें
पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जा रहा है
पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जा रहा है, बाराद्वारी स्थित डॉ निर्मल कुमार के क्लीनिक में चिकित्सकों के साथ-साथ मरीजों ने भी इस स्टॉक के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए कैसे इससे बचा जाए इसके लिए सभी ने प्रण लिया
इस भाग दौड़ की ज़िंदगी मे जहाँ एक तरफ लोगो के खान पान में बदलाव हो रहा है वही दूसरी तरफ लोगो मे स्ट्रोक की समस्या बढ़ती जा रही है,इसके लिए विश्व स्ट्रोक दिवस पर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण जैसे शरीर के एक तरफ कमज़ोरी,ज़ुबान लड़खड़ाना,कन्फ्यूजन की स्थिति, चहरे पर टेढ़ा पन इन सब के संबंध में सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी साझा की,जानकारी देते हुए डॉक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि 40 वर्ष से ऊपर आयु होने के बाद लोग अपने शरीर का जांच कराए नशे से खासकर धूम्रपान, अल्कोहल से बचे,शरीर मे कोलेस्ट्रॉल, शुगर,मोटापा को कंट्रोल करें जो कि इस स्ट्रोक के मुख्य कारण है,उन्होंने बताया फ़ास्ट पर ध्यान दे फास्ट का मतलब है लक्षण से लेकर टाइमिंग तक कि जानकारी जिस से चिकित्सको को इलाज करने में सहूलियत होगी उन्होंने बताया कि विश्व स्ट्रॉक दिवस पर आज प्रण लिया गया कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके
जमशेदपुर में चोरों का आतंक इन दोनों सर चढ़कर बोल रहा है आए दिन चोर विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बडौदा घाट रॉयल कॉलोनी है जहां चोरों ने एक घर के सदस्यों को नशे का स्प्रे छिट कर लाखों के गहने व नगद पर हाथ साफ किया
बागबेड़ा बड़ौदा घाट रॉयल कॉलनी निवासी अमित कुमार अपने माँ और पिता के साथ घर पर सो रहे थे तभी बगल के सटे घर से चोर घर पर प्रवेश कर नशे का स्प्रे कर सभी को गहरी नींद में सुला दिए फिर कमरे को लॉक कर आलमीरा में रखे साढ़े 3 लाख के गहने,50 हज़ार नगद व घर मे रखे नए कपड़ो पर हाथ साफ कर चलते बने, सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो उन्हें चोरी का एहसास हुआ इस संबंध में उन्होंने बागबेड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जानकारी देते हुए पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वैसे सभी परिवार के सदस्य सुबह जल्दी उठ जाते हैं लेकिन आज सभी की नींद 10:00 बजे के बाद खुली नींद खुलने के बाद उन्होंने पाया कि घर का एक कमरा बंद है पीछे बालकनी से जैसे कमरे के अंदर प्रवेश किये तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े हुए हैं अलमीरा में रखे लगभग साढ़े 3 लाख रुपए के गहने, नगद 50 हज़ार रुपये दो दिनों पहले घर पर हुए छटी के दौरान रिश्तेदारों से मिले नए कपड़े गायब है उन्होंने कहा कि चोरों द्वारा बगल वाले घर के छत से घर में प्रवेश कर नशे की दवा स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है
दूसरी तरफ पीड़ित परिवार के द्वारा बागबेड़ा थाने को इस संबंध में सूचना दी गई जहां बागबेड़ा पुलिस ने जांच की बात कह कर इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया
[
-जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में नक्शा विचलन कर बने अवैध निर्माण और अनीयताओं की जांच के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर गठित तीन
अधिवक्ताओं की टीम जमशेदपुर पहुंची इनके द्वारा लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नक्शा विचलन कर बने भवनों और अनियमितताओं की जांच की जा रही है
– 19 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट में राजेश झा ने एक याचिका दायर की थी, जिसमें उनके द्वारा अधिसूचित क्षेत्र समिति में नक्शा विचलन कर भावनाओं का निर्माण और अनियमितता को बताया गया था इस पर मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा और न्यायाधीश आनंद सेन ने जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक टीम का गठन किया इस टीम में अधिवक्ता राजनंदन सहाय, अधिवक्ता सुदर्शन श्रीवास्तव और अधिवक्ता पांडे नीरज राय शामिल है जिनके द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में बने भावनाओं की जांच की जा रही है कि कहां नक्शा वितरण किया गया है और कहां अनियमितताएं बरती गई है
जमशेदपुर में चोरों का आतंक
जमशेदपुर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बागबेड़ा में लाखों की चोरी करने के बाद मानगो उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी मिथलेश कुमार के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरों ने मिथलेश के बंद पड़े घर से बिजली की वायरिंग भी उखाड़ ली. पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी मिथलेश को दी. सूचना पाकर मिथलेश घर पहुंचे. उन्होंने पाया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है वहीं घर में बिजली भी नही है. चोर घर में लगे बल्ब तक ले गए है. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी पर पुलिस चार घंटे बाद भी नहीं पहुंची है. मिथलेश टाटा मोटर्स में बाय 6 कर्मी है. मिथलेश ने बताया कि उन्हें पेट की समस्या है. इसको लेकर शनिवार को ही टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती हुए थे. सोमवार को उनका ऑपरेशन होना था. घर में कल से ही ताला लगा हुआ था. आज पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी कि कुछ चोर घर से समान की चोरी कर भाग गए है. वे घर पहुंचे तो घर में अंधेरा छाया हुआ था. घर में सारी वायरिंग काट दी गई थी. इनवर्टर भी गायब था. मिथलेश ने बताया कि घर में नकद नही थे पर चोरों ने पुराने गहने, कांसा के बर्तन और कपड़े चुराए है जिसकी कीमत सात से आठ लाख रुपए होगी. मिथलेश ने बताया कि पड़ोसियों के अनुसार एक युवक घर में आंगन में गांजा पी रहा था. पड़ोसियों ने जब उसे देखा तो घर से तीन- चार चोर भागने लगे. मिथलेश ने बताया कि चोर शनिवार से ही घर में थे. उन्होंने घर में शौच भी किया है और पानी नहीं डाला. उन्हें घर में रखे प्लायर का इस्तेमाल कर बिजली के तारों को काटा है.