दिनांक दिनांक 22 10 2023 को चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम ईटीहा सा में श्री श्री मां मनसा माता पूजा में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य श्रीमती मालती गिलवा शरीक हुई और माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त की तथा क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना करते हुए कही की मां मनसा सांपों की देवी है इनकी पूजा आराधना सभी को करनी चाहिए हिंदू धर्म में सांपों की पूजा भी की जाती है हम सब को सांपों की भी रक्षा करनी चाहिए सांपों को मारना नहीं चाहिए नाग पंचमी के दिन सांपों की भी पूजा की जाती है इस निमित्त मां मनसा की पूजा सभी लोगों को करना चाहिए उनके साथ पश्चिम सिंहभूम जिला के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलवा पूर्व विशसूत्री अध्यक्ष प्रेम प्रधान जिला कर समिति सदस्य शिवलाल रवानी सुरेश प्रधान रणजीत बांकीरा भगवानों नायक कंदरू नायक हुरसी नायक टों काधर नायक कृष्णा नायक शुक्रुनायक मनोज नायक अशोक नायक संजय नायक सुधीर नायक श्रीधर नायक लाको देवी शिरो नायकीन लक्ष्मी नायकिन एवं सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित थी