सरायकेला : आदित्यपुर बस्ती के संजय लाल के खिलाफ फूटा बस्तिवसियों का आक्रोश
खास समुदाय को जमीन बेचने से आक्रोशित हैं बस्तीवासी
आदित्यपुर थाने पर जमकर काटा बवाल
सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आदित्यपुर बस्ती के लोगों के सब्र का बांध बुधवार को टूट पड़ा और बस्तीवासी हाथों में बैनर- पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना पहुंचे. जहां बस्ती वासियों ने जमकर बवाल काटा. दरअसल बस्ती वासियों का आक्रोश संजय लाल के खिलाफ है. बता दे कि संजय लाल ने अपनी जमीन और मकान आदित्यपुर बस्ती से सटे मुस्लिम बस्ती के लोगों के हाथों में मोटी रकम लेकर बेच दिया है. बस्ती वासी इसी को लेकर आक्रोशित हैं.
बस्ती वासियों का आरोप है, कि विशेष समुदाय के लोग हिंदुओं को प्रलोभन देकर औने- पौने कीमतों में उनके जायदाद खरीद रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में यह इलाका खास समुदाय के रूप में तब्दील हो जाएगा. बस्ती वासियों ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर जिले के एसपी तक फरियाद लगा चुके हैं, बावजूद इसके न तो संजय लाल की गिरफ्तारी हुई है ना ही उक्त जमीन को विशेष समुदाय से मुक्त कराया गया है.
इधर हंगामा की सूचना पर पहुंचे आदित्यपुर थाना प्रभारी ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर मामले को किसी तरह शांत कराया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही उक्त मकान को विशेष समुदाय से मुक्त कराया जाएग