गढ़वा : जिधर देखो पानी ही पानी, जल प्रलय की हो गई है स्थिति
संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड में जलप्रलय की स्थिति उतपन्न हो गयी है। जिधर देखो केवल पानी ही नजर आ रहा है ।लगातार हो रही तेज बारिश से पूरा जनजीवन तबाह हो गयी है। लगातार बारिश से प्रखंड के हेठार क्षेत्र के हजारों एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह पंडी नदी के बाढ़ से डूब चुका है। नारायण पुर, बेलहथ, चोका, बलियारी चंद्रपुरा, भिलमा, सोनपुरा सहित अन्य गांव के धान, तिल, अरहर की फसल पूरी तरह बाढ़ की पानी में डूब चुका है। पूरे खेत मे कहां धान है वह नजर ही नही आ रहा है। जहां तक देखो केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। साथ ही कई किसानों का बिजली मोटर व डीजल पम्प भी बाढ़ के पानी मे डूब गया है।
उधर बाढ़ की पानी से पखनाहा -कांडी सड़क शिवरी पूल के पास टूट गया, जिससे आवागमन बन्द हो गया। उधर देवडीह गांव स्थित कुरमाहा आहर का बांध सह रास्ता पानी के तेज दबाव के कारण लगभग 15 फीट लंबाई में बह गया।जिससे आहर का पूरा पानी बह गया। जबकि आवागमन भी बन्द हो गया। उधर इसी गांव के वंशी चौधरी के घर में वर्षा का दो फीट पानी भर गया। घर मे पानी भरने से घर में रखे कई समान बर्बाद हो गए। उन्होंने पंचायत मुखिया सोनी देवी से जांच कर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।
उधर वर्षा की पानी प्रावि हरिजन टोला, आंगनबाड़ी केंद्र अधौरा व उप स्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया। चारो तरफ से पानी भरा हुआ है। बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।बच्चे पानी में गिर कर भीग भी जा रहे हैं। उधर प्रावि तेलियानिजामत तीसरे दिन भी वर्षा की पानी से घिरा हुआ है। बच्चे बहुत मुश्किल से स्कूल पहुंच पा रहे हैं। रसोइया को एमडीएम बनाने में भी परेशानी हो रही है।