आज कुंडहित और बनकती मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म जयंती मनाया गया जिसमें उपस्थित पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का बारे में उपस्थित जनता को बताएं की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा उत्तर प्रदेश में हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक आत्मा बाद मानव बाद सिद्धांत के साथ एक कुशल राजनीति संगठन करता एवं राष्ट्र निर्माण हेतु संघर्षील नेता थे जिसमें उपस्थित सरकार के पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल भाजपा नेत्री वीथिका झा महामंत्री प्रणाम नायक मंडल मंत्री बाबन नायक बलराम धीवर सेवा निवृत शिक्षक बजो मोहन मंडल लालजी मंडल संजय बागती दीपक फौजदार बापी बावड़ी बजो गोपाल भंडारी कोरोना कुमारी दीपाली बावड़ी सरस्वती बावड़ी और ग्रामीण सभी उपस्थित थे