राँची
मंदिरों के राजनीतीकरण के विरोध में श्री पहाड़ी मंदिर भोले बाबा की फ़ौज द्वारा आज आक्रोश जुलूस निकाला गया ..जुलूस पहाड़ी मंदिर से निकलकर फ़िरयलाल में संपन्न हुआ इस जुलूस में भक्तों ने मशाल जलाकर मंदिर में हो रहे राजनीतीकरण का विरोध किया …भोले की फ़ैज़ के भक्तों
का साफ़ तौर से कहना है कि धार्मिक और ज्ञानी लोग जिन्हें धार्मिक ग्रंथों का ज्ञान है उन्हें ही मंदिर की कमिटी में शामिल किया जाये और साथ ही वैसे लोग जो इस मंदिर की बहुत सालों से सेवा दे रहे है उनको पहले प्राथमिकता दी जाये ..भक्तों ने यह कहा की राजनीति से जुड़े हुए लोगो लोगो का यहाँ कोई काम नहीं ह