प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत “चलो करे आवास पूरा” अभियान अब न रहे कोई आवास अधूरा, चलो करे आवास पूरा को लेकर आज उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में किया गया शुभारंभ।
15 सितम्बर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान “चलो करें आवास पूरा” चलाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराना अभियान का उद्देश्य – उप विकास आयुक्त
आज दिनांक 15.09.2023 को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के उद्देश्य से दिनांक 15 सितम्बर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान “चलो करें आवास पूरा” का शुभारंभ किया गया एवं जनप्रतिनिधि गण एवं पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित किया गया।
*अपूर्ण आवासों को पूर्ण करना अभियान का मुख्य उद्देश्य*
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि “प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2016-22 अन्तर्गत जिले में अब तक 55340 परिवारों को आवास स्वीकृति की गई है, जिसमें से 53495 (96.67% ) आवास पूर्ण कर लिए गए हैं, जबकि 1858 आवास विभिन्न कारणों से अभी तक लंबित है। इन आवासों को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में सचिव ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड, सरकार रांची द्वारा दिनांक 15.09.2023 से 10.10.2023 तक विशेष अभियान चलाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने का निदेश प्राप्त है। इस अभियान का नाम ‘चलो करें आवास पूर्ण रखा गया है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपूर्ण आवास के लाभुक को पूर्ण करने हेतु प्रेरित करना, पंचायत / गाँव / टोला स्तर पर लाभुकों को आवास पूर्ण करने के निमित्त हर सहायता मुहैया करना, सभी अपूर्ण आवास को पूर्ण करना है, इस अभियान का संचालन प्रखण्ड स्तर से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में किया जायेगा। योजना के प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत सचिव / पंचायत स्वंय सेवक तथा रोजगार सेवक अभियान को पंचायत / गाँव/टोला स्तर में क्रियान्वित करेंगे।
*सभी अपूर्ण आवास के लाभुकों के साथ प्रत्येक बृहस्पतिवार को लाभुक दिवस अनिवार्य रूप से मनाया जाएगा – उप विकास आयुक्त*
उप विकास आयुक्त ने प्रखण्ड स्तर में सभी पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायत / गाँव/टोलावार तथा लाभुकवार अपूर्ण आवास की सूची का समेकन करने, प्रति अपूर्ण आवास के लाभुक से संपर्क एवं उसे आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करने की रणनीति तैयार करने, गाँव एवं ग्राम स्तर में बैठक आयोजित करने हेतु योजना तैयार करने,
पंचायत स्तर पर सभी अपूर्ण आवास के लाभुकों के साथ प्रत्येक बृहस्पतिवार को लाभुक दिवस अनिवार्य रूप से मनाया जाने हेतु जानकारी दी, उन्होंने कहा कि लंबित आवासों को पूरा करने हेतु हर लाभुक को प्रेरित किया जायेगा एवं आवश्यक सहायता प्रदान किया जायेगा, इस अभियान के दौरान जिन आवासों को पूर्ण कराया जाऐगा, उन आवासों में समारोह पूर्वक स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में “गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
उन्होंने इस अभियान के सफलता एवं शत प्रतिशत लंबित आवासों को पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर जनप्रतिनिधि गण के अलावा परियोजना पदाधिकारी सुश्री एबलिन हांसदा, श्रीमति पूनम कुमारी, जिला समन्वयक मो0 सिराज अंसारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।