जमशेदपुर के मानगो ओल्ड पुरलिया रोड स्थित रिवर व्यू कोम्प्लेक्स मे हेयर स्टूडियो नामक सलोन का उद्घाटन किया गया, इस अत्याधुनिक मेंस सलोन मे तमाम आधुनिक मशीने भी मौजूद है,
यहाँ हेयर कटिंग, फेस्वाश समेत पेडिक्यूर भी किया जायेगा, नये फैशन के दौर मे पुरुषों के बेहतर और स्टाइलिश लुक देने मे यह सलोन अपनी भूमिका निभाएगा,
सिद्ध रैपर सैमि ने इसका उद्घाटन फीता काटकर किया.