सरकारी काम में लगे ठेकेदार से रंगदारी और लवी वसूलने को लेकर पिछले दिनों निर्माण साइट पर हुए हमले मामले में , रांची पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए टीपीसी के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है ।
रांची के ग्रामीण एसपी हरीश बिन जमा ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी टीपीसी सुप्रीमो दिनेश और एरिया कमांडर विक्रम के लिए काम करते थे , बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेकेदार मुमताज अंसारी से सरकारी काम में रंगदारी को लेकर उनके पुल निर्माण साइट पर हमला किया गया था , इसे लेकर ठेकेदार के द्वारा चान्हो थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी ।
महिलाओं के नाम पर फर्जी सिम हासिल कर उग्रवादी लेवी वसूलने की घटना को दे रहे थे अंजाम