क्वीन क्लब द्वारा हुआ सावन महोत्सव का आयोजन
टिनप्लेट रिक्रियेशन क्लब में क्वीन क्लब के द्वारा सावन महोत्सव आयोजन किया गया ! जिसमें काफ़ी संख्या में महिलाओं नए हिस्सा लिया ! क्वीन क्लब की संयोजिका ब्यूटी तिवारी के द्वारा संगीत के कार्यक्रम से आयोजन का शुरुआत हुआ जिसके बाद सभीं महिलाओं ने गाना गाया और म्यूजिक चेअर,अंताछड़ी,चूड़ी से जुड़े खेलों का आनंद उठाया !
जिसके बाद वर्तमान परिवेष में महिला समाज में अपनी हिस्सेदारी ज़्यादा कैसे करे इसपर चर्चा हुई और अंत में सभी महिलाओं को सम्मान किया गया ! जिसमें संयोजिका ब्यूटी तिवारी,सोमना ओझा,रेणु तिवारी,भारती राव,अंजलि राव,सोनी सिंह,सबा , रेणु, सुमी आदि उपस्थित थी !