दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा,बेगूसराय :30 जुलाई को देर संध्या को वत्स सेवा समिति के तत्वाधान में नयानगर दुलारपुर से ताजपुर तक निकली गई कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। वछवारा चमथा में नाबालिक लड़की की हत्या और बलात्कार के विरोध में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया। उनके हाथों में मुम्बत्तियाँ थीं और चेहरों पर आशा की ज्योति।बीते दिन बछवाड़ा प्रखंड के चमथा में दिन में हुई हत्या की घटना के प्रतिवाद में निकाला गया था। जनता ने अपनी भावनाओं और आक्रोश को व्यक्त करने के लिए इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सहारा लिया।जनता ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस से तत्परता और निष्पक्षता की मांग की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि वे घटना के पीड़ितों के साथ हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।इस कैंडल मार्च का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ऐसी घटनाएँ दोबारा ना हों और समाज में सुरक्षा और समानता का माहौल बनाया जाए। यह मार्च समाज में न्याय और शांति की ओर अग्रसर होने की सार्वजनिक मांग को दर्शाता है। मार्च में शामिल पिंकी देवी ने छेत्र में हो रही लगातार इस प्रकार की घटना पे अपना आक्रोश व्यक्त किया ।इस मौके पर भूमिहार चंदन कुमार, अफरोज जी , मनीष कुमार ,वत्स सेवा समिति के सचिव रजनीश कुमार भीम कुमार , हरिवंश कुमार (हरहर), चंदन कुमार , पिंकी देवी , रजनीश कुमार,राजीव कुमार ,राजा कुमार,प्रशांत कुमार (विक्की) , उत्तम कुनार ,अतुल रोहित ,कुंदन कुमार,चिक्कू कुमार,गौतम कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे!