उत्तम सिंह की रिपोर्ट
डंडारी ,बेगूसराय :प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेतरी डंडारी में आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल के बारहवें दिन समर्थन में उतरे विधायक। आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल जायज है इनकी मांगो का मैं एवं हमारी पार्टी पूरी तरह से समर्थन करती है आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर हमने पूर्व में भी सदन में आवाज उठाई थी और भविष्य में भी उठाते रहूंगा सरकार इनकी वाजिब मांगों पर ध्यान दे। यह बातें सोमवार को तेतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कही। विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना काल में जब देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा था उस समय आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान हथेली पर रखकर स्वास्थ्य सेवाओं में अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वहन किया इनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकर्ताओं पर ढेर सारी जिम्मेदारियां डाल दी गई है । बदले में उन्हें केवल प्रोत्साहन भत्ता दिया जाता है जो कहीं से भी जायज नहीं है उन्हें सम्मान जनक मानदेय मिलना ही चाहिए उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं में आशा संघ के डंडारी प्रखंड अध्यक्ष मुन्नी देवी एवं अनीता देवी, सविता देवी, सुनीता देवी, लीला देवी, रानी कुमारी, किरण कुमारी, रीना कुमारी आदि ने सामूहिक रूप से विधायक को नौ सूत्री मांगों के समर्थन में एक मेमोरेंडम भी सौंपा, विधायक ने आशा कार्यकर्ताओं को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया इस दौरान मौके पर दर्जनों आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे ।