गलबहियां मिशन नहीं मजबूरी है:पीएम मोदी
दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक आयोजित की गई। पीएम मोदी ने बैठक में मौजूद नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए में एन का मतलब है न्यू इंडिया डी का मतलब डेवलप्ड इंडिया और ए का मतलब एस्पिरशन और पीपल यानी लोगों की आकांक्षाएं है। इस बैठक में 38 दलों के नेताओं ने शिरकत किया।
देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा समेत 38 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। बैठक में शामिल नेताओं को पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि
,”NDA के 25 वर्षों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बड़ा रहा है। ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है।”